समय निकालें भारतीय भाषाओं के लिये
कृष्णने गोवर्धन उठाया तो गोप-गोपियोंने लाठीका टेक दिया - रामने सेतू बाँधा तो गिलहरीने हाथ बँटाया। आप भी हिंदी व भारतीय भाषाओंके लिये योगदान दें। इन्स्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट सीखें। यह कक्षा पहली के पाठानुरूप (अआइई, कखगघचछजझ...) चलता है और उतनाही सरल है। फिर आप आठवीं फेल, अंग्रेजी न जाननेवाले बच्चोंको भी पाँच मिनटमें संगणक-टंकन सिखाकर उनकी दुआएँ बटोरिये।

सोमवार, 22 सितंबर 2008

लफ्ज़

As collected and emailed to me by संदीप ''मसहूर'' Pune
eMail : SandeepMashoor@gmail.com
वो सब हरूफ जो बेशक्ल थे, सलामत हैं
जो लफ्ज़ चेहरानुमा था, मिटा दिया है उसे
- अहमद फ़राज़
Those all faceless alphabets are allowed to exist, But the word that was having own identity, was demolished
जरा संभाल के लफ्ज़ों को जोडिये साहब
कि इस मकान में इक उम्र तक रहेगा कोई
- बाकर मेहदी
Very carefully put together the words, Because in this house one (-meaning) will stay for whole life
मै जैसे तैसे टूटे-फूटे लफ्ज़ गढ के आ गया
कि अब ये तेरा काम है बिगाड दे - संवार दे
- इफ्तखार आरिफ़