प्रति,
माननीय,
महाप्रबंधक (ONGC)- Oil & Natural Gas Corporation, Goa
विषय- संस्कृत! तुमची-आमची! (संस्कृत!आपकी-हमारी)
पणजी दूरदर्शन केंद्रसे प्रसारित होनेवाली हमारी संस्कृत घारावाहिका के लिये आर्थिक सहयोग के संबंध में.
महोदय,
देववाणी संस्कृत को लोगोंके मन में और घर-घर में पुनः प्रस्थापित करनेके हेतुसे हमारा कौशलम ट्रस्ट प्रयास करता है, इसी उद्देश्यके अंतर्गत संप्रति हमने संस्कृत भारती, गोवा के सहयोगसे एवं पणजी दूरदर्शन केंद्र के माध्यमसे संस्कृत! तुमची-आमची! शीर्षक धारावाहिका बनाई है। १२ भागोंकी (Episodes) यह मासिक धारावाहिका पणजी दूरदर्शन पर जून २०१४ से प्रसारित की जा रही है। अबतक इसकी आठ कडियाँ (Episodes) प्रसारित हुई हैं और प्रेक्षकोंका प्रतिसाद बडा ही उत्साहवर्धक और प्रेरणादायी है।
संस्कृत भाषा को समर्पित हमारी यह अनोखी धारावाहिका है जो पणजी दूरदर्शनपर हर माह चौथे मंगलवार को शाम ५.३० से ६.०० तक प्रसारित की जाती है। धारावाहिका में ३ विभाग (Segments) होते है। प्रत्येक विभाग (Segments) ७-८ मिनट का होता है। पहले दो विभागोमे स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृत भाषामे प्रस्तुत कार्यक्रम होते हैं जैसे नृत्य, नाटिका, प्रहेलिका, संभाषण इत्यादि। इसमे बालवाडी से लेकर कॉलेज तक के छात्र-छात्राओंका सहभाग होता है। तिसरे विभागमें संस्कृत भाषा से जुडे अनेक विषयोंपर विद्वान, जानकार और संस्कृत प्रेमी व्यक्तियोंसे चर्चा, एवं साक्षात्कारके स्वरूप में कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते है। कार्यक्रमकी प्रस्तुति कोंकणी-संस्कृत-मराठी मिलाजुलाकर होती है जो प्रयोगके तौरपर अधिक सफल हुआ है।
हर महिने की विशेषता जानकर तथा उस महिने में आनेवाले राष्ट्रीय, आंतरराष्ट्रीय, प्रांतिक, सामाजिक, धार्मिक आदि पर्वोंको ध्यान में रखकर हर श्रृंखला (Episode) का विषय (Theme) निश्चित किया जाता है।
उदाहरण स्वरूप दो-तीन एपिसोड आप संलग्न यू-ट्यूब लिंकपर देख सकते हैं।
तुमची आमची संस्कृत - भाग १ (दूरदर्शन पणजी
तुमची आमची संस्कृत भाग 2 - YouTube
तुमची आमची संस्कृत भाग 3 Tumchi Amchi Sanskrit .
तुमची आमची संस्कृत भाग 4
हमें जानकारी है की आपकी संस्था द्वारा सामाजिक और सांस्कृतिक विषयोंके लिये भी अग्रेसर रहकर सहयोग और सहकार्य करती है जिसके लिये आपने सीएसआर फंडका प्रावधान किया है। इस धारावाहिकाका आर्थिक व्यय कौशलम ट्रस्ट ने उठाया है जिसके लिये कौशलम ट्रस्ट ने १ लाख रूपये का बजेट निश्चित किया है जो संस्कृत! तुमची-आमची! धारावाहिकाके मई २०१५ तक के व्ययके लिये पर्याप्त है। किन्तु प्रेक्षकोंका और इस मालिका मे सहभाग लेनेवाली संस्थाओं व कलाकारोंका प्रतिसाद, उत्साह व आग्रह है कि इस धारावाहिका अगले १ साल के लिये - अर्थात १२ कडियाँ (Episodes) आगे बढाना जाये।
आपको यह पत्र लिखने का कारण यह है कि अगले वर्षके लिये हमें आपके आर्थिक सहकार्य के रूपमें २ लाख रुपये की आवश्यकता है। यदि यह सहायता मिल पाती हो तो अगले १२ भागों को हम अधिक ज्ञानवर्धक, मनोरंजक और व्यापक बनानेका प्रयास करेंगे। हमारा अनुरोध एवं विश्वास है कि यह राशी देकर हमे सहकार्य करेंगे।
भवदीय,
सौ. उषा पाठक
(सदस्य, कौशलम ट्रस्ट तथा धारावाहिकाकी कोऑर्डिनेटर)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें